पेरिस। सऊदी अरब के किंग सलमान छुट्टियां मनाने के लिए शनिवार को फ्रांस पहुंच गए। इस दौरान किंग सलमान यहां के फ्रेंच रिविएरा (बीच) पर समय बिताएंगे। किंग सलमान अकेले नहीं बल्कि एक हजार लोगों के साथ यहां आए हैं। इनमें से 300 लोग बीच के पास विला में रहेंगे तो 700 लोग कांस के प्रतिष्ठित होटलों में ठहरेंगे।
ऐसी है तैयारी
किंग सलमान को बीच पर प्राइवेट लिफ्ट बनाने की अनुमति मिल गई है। यह एक कंक्रीट स्लैब पर बना है। इसकी मदद से वह विला से होते हुए सीधे बीच पर उतरेंगे। इतनी ही नहीं, किंग के रेत पर पैर खराब न हो जाए, इसके लिए विला से बीच तक लकड़ी का रास्ता बनाया गया है।
सुरक्षा के लिए बीच बंद, लोगों ने किया विरोध
किंग सलमान की सुरक्षा और प्राइवेसी को ध्यान रखते हुए बीच को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। बीच बंद होने से लोगों में बेहद आक्रोश में हैं। निजीकरण को लेकर यहां खूब विरोध हुआ और लगभग एक लाख लोगों ने इसके विरोध में एक अर्जी पर हस्ताक्षर किए।
वलाउरिस के मेयर ने राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलां को भी इस मामले में एक पत्र लिखा। स्थानीय लोगों ने फ्रांसीसी सरकार पर सऊदी परिवार के दबाव में आने का आरोप लगाया है।