पटना। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार का विकास पुरुष व दोस्त बताकर प्रदेश के सियासत में सरगर्मी ला दी है। सिन्हा ने शनिवार की शाम मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और उन्हें नसीहत दी। सिन्हा जदयू सांसद पवन कुमार वर्मा और आरपी सिंह के साथ नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास पर मिले।
नीतीश और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में सिन्हा के पाला बदलने कयास लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में तवज्जो नहीं दिए जाने की वजह से शत्रुघ्न सिन्हा अरसे से खफा हैं। वह पहले भी कई मौके पर पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी और वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी की भाजपा द्वारा उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाकर सुर्खियों में रहे हैं। वे सार्वजनिक मंच से भी पार्टी लाइन के खिलाफ बयान देकर समय-समय चर्चा में बने रहते हैं।