मंडला। निवास थाना में देररात तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी। जिससे थाने के इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए। हालांकि इस दौरान जनहानि नहीं हुई। थाने में मौजूद एक एसआई और रिमांड पर लिया गया कैदी सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार देररात जोरदार बारिश प्रारंभ हुई। इसी दौरान गरज तकड़ के बाद अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जो वायरलैस टावर से होते हुए रोशन दान से अंदर प्रवेश कर गई। थाने में इससे फर्श में काले निशान बन गए। उस वक्त थाने में मात्र दो लोग ही थे। एक एसआई एसके बिसेन और और रिमांड पर लिया गया बंदी गोवर्धन रैकवार।
थाना प्रभारी वर्षा पटेल ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से थाने में लगे वायरलेस उपकरण सहित कम्प्यूटर, फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण पूरी तरह खराब हो गए। थाने की छत में लगी सौर उर्जा प्लेटों को भी नुकसान पहुंचा है। लाखों रूपए की क्षति बताई जा रही है। फिलहाल इसका आंकलन अभी नहीं हो पाया है।
