अलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं का आह्वान करते हुए अपील की है कि वो कांग्रेस का भांड़ाफोड़ करें। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को मेरे चरित्रहनन का जिम्मा सौंपा गया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहीदों को प्रणाम समागम का उद्घाटन करते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री चौहान ने ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद स्वाधीनता के इतिहास को पटरी से उतार दिया और इस तरह परिभाषित किया जैसे आजादी का सारा श्रेय नेहरू गांधी परिवार को ही हासिल है। कांग्रेस का इतिहास षडयंत्रों से भरा हुआ है। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वह कांग्रेस के षड्यंत्रों का भंडाफोड़ करें। कांग्रेस को लगने लगा है कि शिवराजसिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी को बेदखल करना असंभव हो चुका है, इसलिए चरित्रहनन की राजनीति कांग्रेस का एजेंडा बन चुका है। मुझे बदनाम करने का बीड़ा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संभाला है।
