पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के विरोधियों का पर्दाफाश करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे 'हाइटेक रथ' का मुकाबला साइकिल से करेंगे।
फुलवारी शरीफ के एसके मैरिज पार्क में कार्यकर्ता सम्मेलन में नीतीश ने कहा था कि बीजेपी की ओर से 160 परिवर्तन रथ निकाले जाने का दावा किया गया, जिसके जवाब में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद टमटम निकालेंगे। अब हम लोग साइकल से घर-घर जाकर प्रचार करेंगे। यही असली कार्यक्रम है।
