नई दिल्ली। स्पाइसजेट ने ईएमआई में हवाई यात्रा की पेशकश की है। गुरुवार को लॉन्च हुई इस स्कीम का नाम 'बुक नाउ, पे लेटर' रखा है। हालांकि इस स्कीम के तहत टिकट लेने वालों को 12 से 14 फीसदी ब्याज भी देना होगा।
स्पाइसजेट के चीफ मार्केटिंग अफसर देबोजो महर्षि ने कहा कि हमें इस बात का विश्वास है कि इस योजना का लाभ वह कस्टमर ले पाएगा, जो एक साथ हवाई यात्रा का टिकट नहीं खरीद सकता, लेकिन हर माह ईएमआई के जरिए भुगतान करने की क्षमता रखता है। इस स्कीम के तहत टिकट खरीदने वाले एक्सिस, एचएसबीसी, कोटक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए तीन से 12 महीने की ईएमआई का भुगतान कर सकेंगे। यानी जो इस स्कीम के तहत टिकट लेना चाहते हैं, उनके लिए इन बैंकों का क्रेडिट कार्ड लेना अनिवार्य होगा।
