इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की द्वारकापुरी पुलिस ने नौ वर्षीय बच्ची से रेप करने वाले सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है। वह दो साल से बेटी से रेप कर रहा था। मुंह खोलने पर बेटी और मां को जान से मारने की धमकी देता था। बच्ची सदमे रहने लगी। मां ने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल में स्टोरी देखकर बेटी से हाल पूछा तो वह फफक-फफक कर रोने लगी।
एसपी (पश्चिम) डी. कल्याण चक्रवर्ती के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम सचिन (30) पिता चंपालाल शर्मा निवासी श्रीराम नगर है। पुलिस ने गुरुवार को उसकी पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज किया। बेटी चौथी में पढ़ती है।
सहमी-सहमी रहती थी बेटी
टीआई राजीव त्रिपाठी के मुताबिक आरोपी ने बच्ची को धमकाया था इसलिए डर के कारण उसने मां को घटना नहीं बताई और सहमी-सहमी रहने लगी। तीन-चार दिन मां ने टीवी पर क्राइम पेट्रोल सीरियल देखा। उसमे बच्चे के साथ दुष्कर्म हुआ था और वह भी सहमा-सहमा रहता था।
सीरियल देख मां ने बेटी की तरफ झांका। मां तत्काल बेटी का गम भांप गई। पूछते ही बेटी फफक-फफक कर रोने लगी। मां ने गले से लगाया तो उसने पिता की करतूत बताई। टीआई के मुताबिक बच्ची की मां ने सचिन से दूसरी शादी की थी।
