नई दिल्ली। व्यापम घोटाले पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस व्यापम के मुद्दे को उठाकर सही काम कर रही है। उन्होंने कहा कि STF को जांच देकर राज्य सरकार ने गलती की है।
उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश का नौजवान मानसिक तनाव में है। मानसिक तनाव से मेरी भी मौत हो सकती थी। राजनीतिक गलियारों में उमा भारती के बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही व्यापम घोटाले में सीबीआई जांच की बात को सिरे से खारिज कर चुके हैं। शिवराज सरकार का कहना है कि कांग्रेस बिना सबूत हर मौत को व्यापम से जोड़ रही है।
उधर, विपक्ष ने भी व्यापम घोटाले को हथियार बनाकर शिवराज सरकार पर हमला बोल दिया है। कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि घोटाले के वक्त सीएम के पास ही इस विभाग का प्रभार था।