अब तो दाऊद इब्राहिम को मारने का एक ही तरीका बचा हैं..
उसका नाम भी " व्यापम " घोटाले में डाल दिया जाए..
**********************
टीचर-ऐसी घातक बीमारी का नाम बताओ, जिसमे आदमी की अचानक मौत हो जाती है?
स्टूडेंट- व्यापमं !
************************
इसी बीच एक बड़ी खबर
************************
इच्छा मृत्यु मांगने वाले एक शख्स ने राष्ट्रपति सें आग्रह किया कि इच्छा मृत्यु नही दे सकते तो कम सें कम व्यापम घोटाले में गवाह ही बना दो..
इच्छा 24 घंटे में पूरी हो जायेगी.
***************
अब जीवन बीमा कराने से पहले एक अतिरिक्त शपथ पत्र भी देना होगा कि...
'मेरा व्यापम घोटाले से कोई लेना देना नही है'
****************
भाई तू कौन?
मैं यमराज !!
और भाई तू कौन ?
मैं शिवराज !!
यमराज - सर प्रणाम !
उपरोक्त सभी चुटकुले सोशल मीडिया पर दनादन वायरल हो रहे हैं। बिहार के 'चारा घोटाले' के बाद यह दूसरा ऐसा घोटाला है, जो सर्वस्पर्शी हो गया।
