राजगढ़। देर रात को खिलचीपुर के बस स्टेण्ड स्थित पुरानी नगर पंचायत भवन के गेट से एक अज्ञात युवक, ऊपर बने भवन या दुकानों पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, गेट से ऊपर चढ़ते समय अचानक युवक का पैर फिसला और ये अज्ञात युवक, पुरानी नगर पंचायत भवन की दीवार से भवन में लगे लोहे के गेट पर आ गिरा जिससे, इस युवक के हाथ से गेट में लगा लोहे का सरिया आर पार हो गया।
बमुश्किल उसे निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी इस बात का पता नही चल पाया है की ये युवक कोन है और इतनी रात को गेट से दीवार पर क्यों चढ़ रहा था।
