मंदसौर/कमलेश लक्षकार। व्यापमं घोटाले के विरोध में शुक्रवार को एनएसयूआई के आव्हान पर स्कूल कॉलेज बंद रहे। क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद एनएसयूआई के छात्र नेता गांधी चौराहे पर पहुंचे। यहां पर नारेबाजी के दौरान ही बिना सूचना के मुख्यमंत्री का पुतला जला दिया। पुलिस जवानों ने पुतले को छीनने की कोशिश की तथा बुझाने का प्रयास किया इस दौरान एक पुलिसकर्मी के चेहरे पर चोट लगी तथा एक एनएसयूआई का पदाधिकारी भी घायल हो गया।
कांग्रेस के कई नेता भी रहे साथ
इस विरोध प्रदर्शन में गौशाला अध्यक्ष अनिल संचेती डॉन, कांग्रेस पार्षद डॉ. प्रीतिपालसिंह राणा, शशिकांत गर्ग, कांग्रेस नेत्री शीला गौतम की सक्रिय भागीदारी रही। प्रदर्शन में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सुनील बसेर, दिलीप पाटीदार, जितेन्द्रसिंह सौलंकी, मोहित चन्द्रावत, उमेश मुन्दड़ा, विजय राठौर, महेश डांगी, सत्तू चैहान, शुभम कुमावत, मदन चैहान, मनीष राठौर, आरीफ खान, राहुल पाटीदार सहित अनेक छात्र नेता उपस्थित थे।