भोपाल। प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय कॉलेजों में संचालित डिप्लोमा इन ऐलीमेन्ट्री एजुकेशन (डीएलएड) में प्रवेश के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रवेश नियम जारी किए गए हैं। जिसके तहत इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से संचालित होगी। इस संबंध में संविधान में अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थाओं को प्राप्त सुविधाओं के आधार पर प्रदेश की अनेक अल्पसंख्यक संस्थाओं ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से स्वयं को मुक्त रखने हेतु राज्य शिक्षा केंद्र में आवेदन दिए थे।
आरएसके द्वारा अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थाओं को संस्थाओं को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से मुक्त रखने के संबंध में यह स्पष्ट है कि ऐसी अल्पसंख्यक संस्थाएं जो ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से स्वयं को मुक्त रखना चाहती हैं, वे अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था होने का मान्य प्रमाणीकरण 29 जुलाई, 2015 तक राज्य शिक्षा केंद्र में प्रस्तुत करें। इस प्रमाणीकरण के अभाव में डीएलएड ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया से किसी भी संस्था को मुक्त किया जाना संभव नही होगा। शेष सभी अन्य संस्थाओं हेतु प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेंगी। शासन द्वारा जारी ऑनलाइन नियम राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट एजुकेशन पोर्टल देखे जा सकते हैं।
