भोपाल में छुट्टियां मनाने आई नाबालिग, लाखों ब्लेकमेल करके चली गई

भोपाल। मात्र 12वीं पास, 17 साल की लड़की ने एक ऐसे सिस्टमेटिक ब्लेकमेलिंग प्लान को एग्जीक्यूट किया कि पुलिस ने भी दातों तले उंगलियां दबा लीं। उसने एक आदमी को ब्लेकमेल तो किया है, कानून को भी फुटबॉल बनाकर खेल गई। वो केवल 2 महीने के लिए भोपाल आई थी, और लाखों समेटकर वापस राजस्थान चली गई।

यह है मामला
काव्या, सूखी सेवनियां, भोपाल की रहने वाली है और पिछले 8 साल से राजस्थान की हिंडौन सिटी के गर्ल्स हास्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। इस बार वह 12वीं की परीक्षा देकर भोपाल आई थी और बरखेड़ी में अपने परिचित के घर रहने लगी।

इसी दौरान उसकी नजर अपनी चचेरी बहन के जेठ मुकेश जैन पर पड़ गई जो बिजनेसमेन है। काव्या ने उसे बातों में उलझाया और अपनी मजबूरी और घर की आर्थिक स्थिति खराब बताकर अच्छी नौकरी दिलवाने की गुजारिश की।

नौकरी के बहाने उसने मुकेश से वाट्सअप पर चैट करना शुरू किया और धीरे धीरे मुकेश को अपने जाल में फंसाती चली गई। मुकेश शादीशुदा था, लेकिन जब 17 साल की लड़की खुद नजदीक आ रही थी तो वो भी जाल में फंस गया। मुकेश ने उसे पार्ट टाईम 15 हजार रुपए महीने की कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी ऑफर की जिसमें हफ्ते में सिर्फ तीन दिन ऑफिस जाना था।

वहीं, काव्या भी लगातार व्हाटएसएप से चैटिंग के माध्यम से उसके संपर्क में रही। 6 जुलाई को काव्या और मुकेश का ऑफिस में मिलने तय हुआ और वह जाकर मिली भी लेकिन उसी दिन शाम को काव्या अपने मां-बाप के साथ महिला थाने पहुंच गई और छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। महिला थाने ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश जैन को पकड़ लिया और दोनों के मोबाइल जब्त कर लिए।

जज के सामने मुकर गई नाबालिग
उसके बाद पुलिस उसके खिलाफ चालान पेश करने ही वाली थी कि फिर मामले ने पलटा खाया। काव्या ने जज के सामने 164 के तहत हुए बयानों में कहा कि उसके साथ ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं। यह बात काव्या ने ही पुलिस को बताई और कहा कि वह अब आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहती है।

व्हाटसएप की बातचीत से हो रहा खुलासा
इसके बाद पुलिस ने जब अपने स्तर पर काव्या के मोबाइल में व्हाटसएप की बातचीत का रिकार्ड निकाला तो 21 जून से 6 जुलाई तक उनके बीच लगातार व्हाटसएप पर बातचीत होती रही। इस बातचीत में मुकेश ने खुलकर अपने प्रेम का इजहार किया था और उसे कहा था कि वह उसे खुश रखेगा। उसने स्पष्ट लिखा कि वह उसे प्रेम करता है। इसके बाद भी वह उसके लगातार संपर्क में रही और ऐसी नौकरी की मांग करती रही जिसमें उसे 8 हजार से 15 रुपए महीने मिलते रहें, जबकि उसने अभी 12वीं की परीक्षा पास की थी।

शरीर पर करने लगा किस और उतारने लगा जीन्स
शिकायत में लिखा था कि मुकेश ने उसे जेके रोड, एक्सिस बैंक के पास अपने आफिस में नौकरी के लिए बुलाया। फिर गेट बंद करने के बाद वह उसे छूने लगे और उसके बालों को संवारने लगा। इसका विरोध किया तो वह जबरदस्ती करने लगे। आरोपी उसके कपड़े उतारने लगा और उसके शरीर पर किस करने लगा। जब वह अपनी जीन्स खोल रहा था तो उसने आरोपी को धक्का दिया और गेट खोलकर भाग गई। जब वह कुंडी खोलकर भागी तो उसको जान से मारने की धमकी दी गई।

सिर्फ गर्मियों की छुट्टी में आती है भोपाल
काव्या के पिता ने बताया कि 8 साल से वह राजस्थान की हिंडोन सिटी में रहकर पढ़ाई कर रही है। वह वहां गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। इस साल उसने 12वीं की परीक्षा पास की है और अब कॉलेज की पढ़ाई के लिए हिंडोन सिटी जा रहे हैं। वह हर साल भोपाल, गर्मियों की छुट्टियों में आती है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!