भोपाल। मेडिकल से जुड़े व्यापमं और डीमेट घोटाले में हथियार भी जहरीले वायरस को ही बनाया जा रहा है। ज्यादातर मौतें कुछ इस तरह के जहर के कारण हुईं हैं जो पोस्टमार्टम में भी पता नहीं चलते। अचानक व्यक्ति की तबीयत खराब होती है और फिर उसकी मौत हो जाती है। डीमेट घोटाले की पैरवी कर रहे वकील आदर्शमुनि त्रिवेदी पर भी इसी तरह के जहरीले वायरस से हमला किया गया।
डीमेट मामले में पैरवी कर रहे सीनियर एडवोकेट और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदर्शमुनि त्रिवेदी का कहना है कि उनकी खुराक में जहर मिलाकर उन्हें मारने की कोशिश की गई है। रविवार रात उनकी तबीयत अचानक से खराब हो गई। बुधवार दोपहर जब उन्हें उल्टियां शुरू हुईं तो डॉक्टरों को घर बुलाया गया। त्रिवेदी इससे पहले व्यापमं मामले में भी पैरवी कर चुके हैं।
