मुरैना। जौरा से भाजपा के विधायक सूबेदार सिंह रजौधा के बेटे सूरज रजौधा पर करोड़ों के राशन घोटाले का आरोप है। बताया जाता है कि उन्होंने फर्जी गरीबों की लम्बी लिस्ट तैयार की और उनके हिस्से का राशन जीम गए। आपत्तिजनक तो यह है कि घोटाला उजागर हो जाने के बावजूद विधायक के दवाब के चलते आरोपी विधायक पुत्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यह है मामला
मार्केटिंग सोसाईटी जौरा में वर्ष 2008 से वर्ष 2013 तक बीपीएल एवं एपीएल राशनकार्डों की संख्या में हेरफेर कर करोड़ों का खाद्यान एवं राशन हड़प लिया था। खुलासे के बाद हुई जांच में महज एक अलापुर ग्राम पंचायत की दुकान पर 90 लाख रूपये से अधिक का राशन हड़पे जाने की पुष्टि हुई थी। जानकारी के अनुसार मार्केटिंग सोसाईटी जौरा में जौरा विधायक एवं उनके परिजन लंबे समय तक काबिज रहे थे। पीडीएस घोटाले को अंजाम दिये जाने के समय से वर्तमान तक जौरा विधायक के पुत्र संस्था के अध्यक्ष पद पर काबिज हैं।
कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
ब्लाॅक काॅग्रेस कमेटी जौरा ने आज जौरा विधायक पर हमला तेज करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित विधासनसभा अध्यक्ष एवं महामहिम राज्यपाल के नाम प्रथक-प्रथक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी जौरा के माध्यम से सौंपते हुए मार्केटिंग सोसाईटी जौरा में विगत वर्षों में हुए पीडीएस घोटाले की जांच की मांग की। ज्ञापन में सप्ताह भर में करोड़ों के पीडीएस घोटाले में अपेक्षित कार्यवाही नहीं होने पर काॅग्रेस ने व्यपक आन्दोलन की चेतावनी भी दी है।
इन नेताओं ने दिया ज्ञापन
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेसी नेता बनवारीलाल शर्मा जापथाप वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बनवारीलाल जापथाप, कैलाश मित्तल, मदन मोहन भारद्वाज, सुरेश रावत, संतोष शर्मा, सोनेराम व्यास, दिनेश मड़ैनियां, प्रमोद शर्मा,नरेश मुदगल, पवन कटारे,जगदीश सिंह आदि नेतागण प्रमुख रूप से शामिल थे।