उज्जैन। मप्र के एक भाजपा विधायक को न्यायालय ने गुंडागर्दी के मामले में 1 साल जेल की सजा सुनाई है। विधायक पर होमगार्ड के सैनिक को पीटने का आरोप था जो न्यायालय में प्रमाणित हुआ। आरोपी विधायक का नाम सतीश मालवीय है और वो उज्जैन जिले के घट्टिया विधानसभा सीट से भाजपा के टिकिट पर विधायक हैं।
यह थी घटना
1 नवंबर 2007 की शाम उज्जैन के चामुंडा माता चौराहे पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान तखत सिंह से विधायक सतीश मालवीय ने बदसलूकी और मारपीट की थी। जवान की शिकायत पर विधायक के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया था। मंगलवार को मामले पर अंतिम सुनवाई के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मनोज शर्मा ने मालवीय को सजा सुना दी।