भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से रविवार देर रात मुलाकात की। बताया जा रहा है कि संसद में कांग्रेस के सवालों के जवाब तैयार करने के लिए शिवराज सिंह को दिल्ली बुलाया गया था।
टारगेट पर शिवराज
संसद के मानसून सत्र के शुरू होने से ठीक पहले शाह और शिवराज की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर व्यापम घोटाले के आरोपी शिवराज सिंह इस्तीफा नहीं देंगे तो संसद की कार्यवाही नहीं चलने देगी।
कैलाश की पॉवर
बताया जा रहा है कि अमित शाह और शिवराज सिंह चौहान की इस मीटिंग में विपक्ष का मुकाबला करने पर चर्चा की गई. इस बैठक में पार्टी नेता रामलाल और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे.