साथियो एक और बडा घोटाला सामने आ रहा है। अंशदाई पेंशन योजना जो अपने 10 प्रतिशत वेतन से कटता है। वह तो काट लिया गया हर माह लेकिन सरकार ने जून 2014 के बाद आज तक PRAN अकॉउंट में रूपये जमा नहीं किये गए। साथियो यह भी एक बड़ा घोटाला है। एक वर्ष बीत गए लेकिन PRAN अकॉउंट में पैसा नहीं जमा किया गया है।
आप सब पहल करे। जबकि नियमित शिक्षकों के हर माह जमा किये गए। ये भेदभाव सरकार कर रही है। इसके लिए भी अध्यापक संगठनो को मांग और संघर्ष करना चाहिए। जबकि सभी अध्यापकों की 10 प्रतिसत राशि ddo ने काट कर dpi में जमा किया है।आज दिनाक तक DPI ने अध्यापको के PRAN अकॉउंट में राशि जमा नहीं किया गया । यह भी भेदभाव और एक बड़ा घोटाला है।
आपका
विनय कुमार कनौजिया अध्यापक सीहोर
रितुराज तिवारी सहायक अध्यापक अहमदपुर सीहोर
9203892766
