इंदौर। हृयूमन ट्रेफिकिंग माफिया का इंदौर कांटेक्ट पुलिस गिरफ्त में हैं। यह इनपुट में काम करता था। अखबारों में नौकरियों के विज्ञापन देकर लड़कियों को इंटरव्यू के लिए बुलाता, फिर जाल में फंसाकर उन्हें दूसरे शहरों में स्पलायर तक पहुंचा दिया करता था।
कुछ दिन पहले पुनासा (खंडवा) निवासी युवती घर से गायब हो गई थी। परिजनों को सूचना मिली कि वह इंदौर रवाना हुई है। भाई ने उसकी तलाश की, लेकिन सुराग नहीं मिला। गुरुवार को उसने डीआईजी संतोष कुमार सिंह से संपर्क किया। उन्होंने वी केयर फॉर यू को जांच के निर्देश दिए। टीम ने युवती की कॉल डिटेल निकाली। उसमें प्रशांत श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति से कई बार बात होने की बात सामने आई। पुलिस ने प्रशांत को पकड़ा। पूछताछ में खुलासा किया वह लड़कियों की खरीद-फरोख्त में शामिल है। उसका संपर्क देवास की मानव तस्कर महिलाओं से भी है।
विज्ञापन देकर फंसाता था
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहता था। उसने किराना दुकान खोली। कई लोगों से रुपए उधार लेकर गायब हो गया। इस दौरान उसने ब्यूटी पार्लर में जॉब के लिए विज्ञापन दिए और इंदौर-जबलपुर की युवतियों को झांसे में लिया। कइयों से रुपए ऐंठ लिए। प्रशांत के खिलाफ ग्वालटोली थाने में भी केस दर्ज है। आरोपी नौकरी का झांसा देकर रुपए ठगने में गिरफ्तार हो चुका है।
