भोपाल। श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज के अध्यक्ष श्री लीलामणि पाण्डे ने बताया कि नेपाली समाज की सदस्य स्व. टिका माया राना का असामयिक निधन हो गया। जिसके बाद भदभदा विश्राम घाट पर हिन्दु रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। स्व टिका माया राना की दोनों पुत्रियों ने पूरी हिन्दु रीति रिवाज निभाते हुए अंतिम संस्कार में भाग लिया और पुत्र की कमी को पूरा किया। ऐसी हिम्मत दिखाने वाली पुत्रियों को समाज सम्मान करता है।
नेपाली बेटी ने माँ की अर्थी को लगाया कंधा, दी मुखाग्नि
July 27, 2015