पिछले ग्यारह वर्ष से मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में था, पहले सुश्री उमा भारती फिर श्री बाबूलाल जी गौर और फिर श्री शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला। माननीय मुख्यमंत्रियों द्वारा जो भी विभाग दिये गये उनमें यथा सम्भव बेहतर करने का प्रयास किया। सदैव कोशिश रही कि बरिष्ठजन एवं जनता जनार्दन की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकूँ।
मुझे सभी बरिष्ठजनों, सहयोगियों, कार्यकर्ताओं एवं विपक्ष के साथियों का भी भरपूर सहयोग मिला। मेरे द्वारा कभी कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा प्रार्थी हूँ।
संगठन द्वारा राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी का दायित्व दिया गया है, कल कोलकाता पहुँच गया हूँ, भारत के स्वाधीनता आंदोलन में राष्ट्रीय पुनर्जागरण का प्रतीक बने बंगाल में कमल खिलाना अब यही लक्ष्य है। मंत्रिमंडल से त्यागपत्र स्वीकार करने के लिये माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार, सहयोग हेतु सभी साथियों का ह्रदय से धन्यवाद।।
कैलाश विजयवर्गीय
महासचिव
भारतीय जनता पार्टी, भारत
