ग्वालियर। कान में ईयर फोन लगाकर गाने सुनते हुए रेड सिग्नल होते हुए भी रेलवे ट्रैक पार कर रहा बाइक सवार ताज एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसे में बाइक सवार की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर 11.45 बजे बरउआ रेलवे क्रॉसिंग पर हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक भाजपा पार्षद व मेयर इन काउंसिल के सदस्य सतीश बौहरे का भतीजा है।
हादसे के समय ईयर फोन कान में लगे होने के कारण वह ट्रेन का शोर नहीं सुन सका और हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। समाधिया कॉलोनी निवासी हिमांशु (24) पुत्र हेमंत बौहरे भाजपा नेता व एमआईसी मेंबर सतीश बौहरे के भतीजा है। हिमांशु आईडिया कंपनी में एग्जीक्यूटिव था।
सोमवार दोपहर वह अपनी बाइक से रायरू के पास बरउआ गांव गए थे। यहां से काम निपटाने के बाद वह बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक चलाते समय हिमांशु कान में ईयर फोन लगाकर गाने सुनते घर की तरफ लौट रहा था।
अभी वह बरउआ रेलवे क्रॉसिंग पर पहंुचा ही था कि वहां से ट्रेन गुजरने वाली थी और गेट बंद था। जिस पर उसने गेट खुलने का इंतजार ना करते हुए बाइक गेट के नीचे से निकाली और ट्रैक पार करने लगा। इसी समय तेज रफ्तार में ताज एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गई।
कान में ईयर फोन लगा होने के कारण वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और बाइक सहित ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी कटकर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
लापरवाही न दिखाई होती तो बच सकती थी जान
हिमांशु पढ़ा लिखा होने के साथ टेलीकॉम कंपनी में अच्छी पॉजिशन में था। इसके बाद भी गेट बंद होने के बाद भी उसने लापरवाही दिखाई और ट्रैक पर बाइक दौड़ा दी। साथ ही वह ईयर फोन भी लगाए था। जिस कारण ट्रेन की आवाज नहीं आई।
