रायसेन। एक नाबालिग छात्रा के साथ ज्यादती के मामले में कोतवाली पुलिस ने नायब तहसीलदार रामकिशन आर्य के बेटे दीपक आर्य को गिरफ्तार किया है। उक्त आराेपी डेढ़ साल से एक नाबालिग छात्रा के साथ ज्यादती कर रहा था। यह बात छात्रा के परिजनों को पता लगने पर वे इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को कोतवाली थाने पहुंचे। पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।