अन्याय के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं मप्र के राप्रसे अधिकारी

ग्वालियर। संयुक्त कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के सिस्टम से परेशान होकर इस्तीफा देने के मामले में राज्य प्रशासन सेवा के अफसर आगे आए हैं। शुक्रवार को एडीएम शिवराज वर्मा के साथ राज्य प्रशासन सेवा के अफसरों ने बैठक की और इस मामले में उनकी मदद के लिए रणनीति तैयार की। देर शाम मप्र प्रशासनिक सेवा संघ की जिला इकाई ने संगठन के महासचिव को पत्र लिखकर अपील की है कि संयुक्त कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय का इस्तीफा नामंजूर कराया जाए और उन्हें निर्धारित दिनांक से प्रमोशन दिलाया जाए।

जिला इकाई के अध्यक्ष एडीएम शिवराज वर्मा ने महासचिव को पत्र लिखा है कि संयुक्त कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय को आधारहीन शिकायतों के आधार पर बार-बार कारण बताओ नोटिस दिए जा रहे थे। इससे स्पष्ट है कि विभाग द्वारा जानबूझकर ऐसी परिस्थितियां निर्मित की गईं, जिसमें श्री श्रोत्रिय ने इज्जत के साथ शासकीय सेवा में खुद का रह पाना असंभव समझा और पद से इस्तीफा दे दिया।

संगठन के महासचिव से अपील की गई है कि मप्र प्रशासनिक सेवा संघ इस मामले में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर श्री श्रोत्रिय का इस्तीफा नामंजूर कराए और उन्हें निर्धारित क्रम में प्रमोशन देकर उन्हें ससम्मान शासकीय सेवा में वापस लाएं। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बिदिशा मुखर्जी, तरुण भटनागर, सुरेश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर अजयदेव शर्मा, डिप्टी कलेक्टर महीप कुमार तेजस्वी, अखिलेश जैन, रिंकेश वैश्य मौजूद थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!