मोदी तक पहुंची जिस्मफरोशी को लाइसेंस की मांग

सुखवीर सिवाच/चंडीगढ़। वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता देने की मांग उठाने पर चर्चा में आईं हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुमन दहिया अपनी बात पर कायम हैं। दहिया ने अपनी मांग जोरदार तरीके से उठाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी, हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, सीएम मनोहर लाल और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को पत्र लिख कानूनी वैधता पर विचार करने की गुहार लगाई है।

उन्होंने पत्र के साथ हाल ही में महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म, वीडियोग्राफी व पुलिस की बर्बरता के मामलों को भी उठाया है। पेशे से वकील दहिया ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि प्रदेश में वेश्यावृत्ति बढ़ रही है। दहिया के मुताबिक, इससे पहले कि ये कई औरतों और लड़कियों का जीवन बर्बाद कर लें, इस दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

दहिया का मानना है कि वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता मिलने से इस पेशे में मजबूरी में आने वाली महिलाओं को तंग नहीं किया जाएगा। वेश्यावृत्ति में कुछ गैंग युवतियों को जबरन धकेल रहे हैं। उन्होंने जिक्र किया कि धर्म परिवर्तन कर महिलाओं को अरब देशों में वेश्यावृत्ति के लिए भेजा जा रहा है। ऐसे भयावह हालात से बचने के लिए सरकार वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता देने पर विचार करे।

अहम बात यह भी कि हरियाणा में महिलाओं के अधिकारों के लिए सक्रिय आयोग की उपाध्यक्ष सुमन दहिया काफी पहले से वेश्यावृत्ति को वैध दर्जा दिलाने की बात कहती रही हैं। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!