लाड़कुई। मप्र की बिजली कंपनियों में चल रहे घोटाले जानलेवा हो गए हैं। 11 केवीए लाईन के लिए लगाए गए पोल पहली बारिश में मिट्टी के गीला होते ही लुढ़क गए। अब प्रमाणित करने की जरूरत नहीं कि ठेकेदार ने क्या कारनामा किया था और अधिकारियों की मिलीभगत क्या थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लोदडी से सिंहपुर 11 केवी लाईन के लिए गाडे गये पोल गिए गये। जब पोलो को गाडा जा रहा था उस समय भी ग्रामीणो द्वारा ठेकेदार को हिदायत दी गई थी कि पोलो को कम गड्डा कर गाडा जा रहा है लेकिन ठेकेदार द्वारा उनकी कोई सुनवाई नही की गई।
ठेकेदार के साथ काम करने वाले मजदूर ने बताया की पोल के लिये 5-6 फिट गहरा गड्डा को पत्थर व सीमेंन्ट कांकरीट का मसाला डालने का आदेश मिला था, लेकिन ठेकेदार द्वारा मात्र 2-3 फिट गहरा गड्डा कराया गया जिसके कारण पोल गिर गये है।