भोपाल। बीते कई दिनों से शहर में बच्चा चोरी की अफवाहों ने गुरुवार देर रात बवाल करवा ही दिया। पुराने शहर में हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ ने शाहजहांनाबाद थाने पर हमला बोल दिया। इस हमले में सीएसपी गोपाल सिंह धाकड़ समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। भारी बल पहुंचने के बाद पुलिस ने एक दर्जन आंसू गैस के गोले छोड़े तब मामला काबू में आया।
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11.45 बजे वसीम राजा पिता फहीम राजा मॉडल ग्राउंड स्थित मस्जिद में पहुंचा। वहां मौजूद लोगों ने बच्चा चोर समझकर उसे धर लिया। पहले तो उन्होंने उसकी जमकर धुनाई की। बाद में आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद शाहजहांनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मस्जिद के पास सैकड़ों लोग जमा हो चुके थे।
पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, पर भीड़ आक्रोशित हो गई। किसी तरह से पुलिस ने वसीम को भीड़ से मुक्त करा लिया और अपने साथ थाने ले आई और फिर उसे अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद बवाल शुरू हुआ। एक हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ भी शाहजहांनाबाद थाना पहुंच गई और पुलिस पर पथराव करने लगी। पुलिस ने भीड़ को आपे से बाहर आते देख अपने आला-अधिकारियों को इसकी सूचना दी। देर रात तक मौके पर एसपी सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे। मौके पर जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने करीब एक दर्जन आंसू गैस के गोले छोड़े। एक घंटे तक जूझने के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया।
