सागर। सत्ता तो सर चढ़कर बोलती है और फिर एबीवीपी ने लम्बे समय से बवाल भी नहीं किया। ज्यादा देर क्या चुप बैठते, सो कलेक्टर को ही बाबू की तरह हड़का डाला। बिना सूचना दिए जा पहुंचे ज्ञापन देने, कलेक्टर को रास्ते में रोक लिया और ज्ञापन थमाने लगे। इंकार किया तो धरना शुरू कर दिया।
गुरुवार को दोपहर पौने दो बजे के आसपास कलेक्टर अशोककुमार सिंह अपने कार्यालय से निकलकर कार में बैठकर जाने लगे तभी परिषद के कुछ कार्यकर्ता परिषद के संगठन मंत्री अरुण उपाध्याय एवं जिला संयोजक अनिल यादव के नेतृत्व में पहुंचे और उन्हें रोककर ज्ञापन देने की बात कही। कलेक्टर सिंह ने रोड पर ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया।
बस फिर क्या था, छात्रनेताओं ने बवाल काट डाला। ऐसे भड़क उठे जैसे उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन हो गया हो। कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, धरना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस बल पहुंचा और एसडीएम ने ज्ञापन लिया।
