पुलिस कमिश्नर ने मुख्यमंत्री को दी खुली बहस की चुनौती

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से दिल्ली पुलिस पर आम आदमी पार्टी द्वारा अपनी जिम्मेदारियां ठीक से नहीं निभाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इन आरोपों का जवाब देने के लिए अब दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दे डाली।

बस्सी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा 'ये बहस एक से ज्यादा दिन भी चल सकती है ताकि हर तरह की खामियों पर बात की जा सके और किसी भी तरह के संदेह के लिए जगह ना बचे। ये बहस मैं बिना किसी की मदद के अपने अनुभव और दिल्ली पुलिस के कामकाज की जानकारी के आधार पर अकेले ही कर सकता हूं।'

इसके अलावा बस्सी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली पुलिस की छवि को धूमिल करना चाह रहे हैं, ये तो बस दिल्ली में सरकार बनाने वाली हर पार्टी की तरह पुलिस को अपने नियंत्रण में करना चाह रहे हैं।

दिल्ली पुलिस पर लगने वाले आरोपों को खारिज करते हुए बस्सी ने कहा कि ये आरोप दरअसल सरासर गलत हैं जो असल में पार्टी को नियंत्रण में रखने के लिए जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे विज्ञापन भ्रम पैदा करने में मददगार होते हैं।

बस्सी ने कहा 'अगर ये कहेंगे कि पुलिस अच्छा काम कर रही है तो कुछ हासिल नहीं होगा। लेकिन पुलिस की आलोचना करके, उस पर काबू करने की कोशिश की जा रही है। ये कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी ऐसी बातें दबे, छुपे अंदाज में होती रही हैं लेकिन अब इस बारे में खुलकर बात हो रही है।'

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल काफी समय से दिल्ली पुलिस को अपने नियंत्रण में लाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करती है। ये उन मुद्दों में से एक है जिसकी वजह से केजरीवाल की दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग अटकी हुई है।

बता दें कि पिछले एक हफ्ते से पुलिस और दिल्ली सरकार आमने-सामने हैं। इस मामले में केजरीवाल की बस्सी से मुलाकात भी हुई थी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!