भोपाल। कमलानगर पुलिस की अनुसार, कोटरा सुल्तानाबाद के गवर्नमेंट क्वार्टर में रहने वाले आरपी श्रीवास्तव की बेटी नेहा श्रीवास्तव ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नेहा के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि 'मैं मर रही हूं क्योंकि अब जीना नहीं चाहती। मैंने सबको बहुत दुखी किया है। कोई खुश नहीं है मुझसे। मैं खुद भी खुश नहीं हूं, इसलिए खुद को मुक्त कर रही हूं। सॉरी मम्मी, पापा।'
पढ़ाई में होनहार नेहा ने बीकॉम के बाद एमबीए किया हुआ था। घर में माता-पिता के अलावा एक भाई विशाल और भाभी मंजू थी। नेहा की कई जगह शादी की बात चल रही थी, लेकिन करीब सवा 4 फुट कद होने के कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही थी। इस बात से नेहा एवं उसका परिवार तनाव में था। घटना के दिन शाम 4 बजे नेहा के माता-पिता, भाई, भाभी उसके लिए लड़का देखने कि लिए न्यू मार्केट स्थित इंडियन कॉफी हाउस में गए थे। लड़के से मिलने के बाद, जब वे शाम 7 बजे वापस घर लौटे, तो उन्होंने अपनी बेटी को फांसी के फंदे में लटके हुए देखा।