भोपाल। कांग्रेस की तेज तरार्र नेत्री सरला मिश्रा हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर उनके भाई आनंद मिश्रा सहित पूरे परिवार ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर धरना दिया। पूरे परिवार के साथ धरने पर बैठे आनंद मिश्रा ने कहा कि मेरे बहन के साथ अन्याय हुआ है, उसे न्याय दिलाने के लिए हमारा पूरा परिवार अंतिम सांस तक लड़ेगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के शासन काल में सरला मिश्रा की हत्या हुई थी। इस मामले में सरला मिश्रा के भाई आनंद मिश्रा बुधवार को विधानसभा पहुंचे थे। सीएम को सामने देखते ही वे उनके पैरों ने गिर पड़े और शिवराज से सीबीआई जांच की मांग की। आनंद ने दिग्विजय सिंह और उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के खिलाफ भी जांच करवाने की मांग की है।
शिवराज से पूछा, क्या ऐसे बचाओगे बेटियां?
मप्र की विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाने के बाद सीएम विधानसभा में अपने मंत्रियों के साथ थे। वहीं, सरला मिश्रा के भाई आनंद मिश्रा भी पहुंच गए। आनंद मिश्रा ने शिवराज से कहा कि क्या आप मप्र में ऐसे बेटियों को बचाएंगे? एक बेटी की हत्या की सीबीआई जांच आप नहीं करवा पा रहे हैं? इस पर शिवराज आनंद मिश्रा को अपने कमरे में ले गए। वहां, काफी देर तक बातचीत चली। इस दौरान मंत्री गौरीशंकर शेजवार, नरोत्तम मिश्रा, रामपाल सिंह और गोपाल भार्गव भी वहां मौजूद थे।
सूत्रों के मुताबिक शिवराज ने आनंद मिश्रा से तथ्यों की जानकारी हासिल करने के बाद उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। आनंद मिश्रा के जाते ही शिवराज ने मप्र के डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह विभाग को मुलाकात के लिए बुलाया। उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने भी इस मामले को पिछले दिनों विधानसभा में उठाया था।
कौन है सरला मिश्रा?
सरला मिश्रा कांग्रेस की तेज तरार्र नेत्री मानी जाती थीं। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. अश्विनी कुमार मिश्रा की बेटी थीं। 14 फरवरी 1997 को भोपाल में उन्हें जलाकर मारने की कोशिश की गई थी, इस घटना में सरला काफी जल गई थीं। इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 19 फरवरी को उनकी मौत हो गई थी। उस वक्त दिग्विजय सिंह मप्र के मुख्यमंत्री थे। कांग्रेस ने विधानसभा में सीबीआई जांच की घोषणा भी की थी, लेकिन नोटिफिकेशन कभी जारी नहीं किया। इस मामले में दिग्विजय सिंह और उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के खिलाफ आरोप लगे थे। व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच के बाद दिग्विजय सिंह को घेरने के लिए भाजपा विधायकों ने सरला मिश्रा की हत्या की जांच का मामला फिर विधानसभा में उठाया है।