नम्रता और अक्षय हत्याकांड का जिक्र आए तो हंगामा करना है

भोपाल। सत्तापक्ष ने विधानसभा में आने वाले सवालों के जवाब तैयार कर लिए हैं। अतिरिक्त महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव उन्हें व्यापमं से जुड़े सवालों के जवाब समझा रहे हैं, परंतु जब मंत्रियों ने पूछा कि नम्रता डामोर और पत्रकार अक्षय सिंह हत्याकांड के सवालों पर क्या जवाब दें तो उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।

सूत्र बोलते हैं कि मंत्रीगण इस मामले में पार्टी लाइन पर मिले जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं अत: तय किया गया कि जैसे ही ये सवाल सामने आएंगे हंगामा मचा दिया जाएगा।

सोमवार को मुख्यमंत्री ने व्यापमं की छोटी-छोटी बारीकियां बताने के लिए मंत्रियों को दिन में तीन बार तलब किया। इस बैठक में अतिरिक्त महाधिवक्ता पुरूषेन्द्र कौरव को भी बुलाया गया। सूत्र बताते हैं कि जब मंत्रियों ने कौरव से सवाल कर चिंता जताई कि आखिर हम पत्रकार अक्षय सिंह और नम्रता डामोर की मौत के मामले में क्या जवाब दें, क्योंकि सीबीआई ने इनमें से एक मामले में हत्या और दूसरे में संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

इस पर जो जवाब मिले, उससे मंत्रीगण संतुष्ट नहीं हो पाए। मुख्यमंत्री ने बैठक में मंत्री-विधायकों को साफ संकेत दिए हैं कि वे सदन में व्यापमं मामले में किसी भी सूरत में कांग्रेस को हावी न होने दें। अंतत: मंत्रियों ने आपस में तय कर लिया कि ऐसा सवाल आएगा तो हंगामा मचा देंगे। कांग्रेस के पुराने पाप खोलेंगे, सरला मिश्रा हत्याकांड की बात करेंगे और शोरशराबे के बीच बचकर निकल जाएंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!