भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिवर्षा और बाढ़ से पीड़ितों की मदद के लिए हेल्पलाइन जारी कर दी है। अति वर्षा या बाढ़ से प्रभावित होने की किसी भी सूचना देने के लिए हेल्पलाइन 1192 डायल करें। इसके अलावा आप सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी इसकी सूचना दे सकते हैं। यदि मदद ना मिले तो मुख्यमंत्री निवास के टेलीफोन नम्बर 0755-2540500 पर शिकायत करें।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि हाल की अति वर्षा से प्रभावित जिलों में आवागमन बहाल करने और विद्युत आपूर्ति पुनस्थापित करने का काम युद्ध स्तर पर किया जाये। यह भी सुनिश्चित करें कि प्रभावितों को समय पर राहत मिले। वर्तमान स्थिति को आपात-स्थिति मानकर युद्ध स्तर पर काम करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ प्रदेश में अति वर्षा से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा और पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह उपस्थित थे।
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्री बी.पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक आपदा प्रबंधन श्री मैथिलीशरण गुप्त, प्रमुख सचिव राजस्व श्री के.के. सिंह, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केसरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।