भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में देश की अग्रणी नेटवर्किंग टेक्नालॉजी कंपनी एचसीएल कॉमनेट द्वारा आयोजित पूल कैम्पस में 23 विद्यार्थियों का आकर्षक पैकेज पर चयन हुआ है। कंपनी द्वारा यह कैम्पस सीएस, आईटी, ईसी व ईएक्स ब्रांच के डिप्लोमा एवं बीई विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था।
इस कैम्पस में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस कैम्पस की तीन चयन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद 84 विद्यार्थी शॉर्टलिस्ट किये गए जिनमें से 23 विद्यार्थी अंतिम रूप से चयनित हुए। इन्हे जल्द ही 2.75 लाख रुपए के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
अपने समूह के साथ साथ प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर दिलाने के लिए प्रयासरत राधारमण समूह ने अब तक हजारों विद्यार्थियों को देश-विदेश की अग्रणी कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाया है। उल्लेखनीय है कि समूह के विद्यार्थियों के उद्योग जगत के अनुरूप स्तर, अच्छे शैक्षणिक बेकग्राउण्ड तथा पढ़ाई के दौरान मिलने वाले औद्यागिक भ्रमणों व स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षणों की वजह से राधारमण समूह दिग्गज कंपनियों के लिए प्लेसमेंट हब बनकर उभरा है।