जबलपुर। एक युवती से नौकरी के नाम पर गैंगरेप करने वाले 2 बिल्डरों ने संपत्ति कुर्की के आदेश जारी होते ही सरेंडर कर दिया। दोनों 4 माह से फरार थे। पुलिस ने दोनों को नाकाबंदी कर गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बरेला थाना प्रभारी आरके गौतम ने बताया कि करीब चार माह पूर्व बिलहरी निवासी एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे नौकरी देने के नाम पर बिलहरी निवासी बिल्डर पलविंदर सिंह गिल और सिविल लाइन दत्त अपार्टमेंट जीएस कॉलेज के सामने रहने वाले मुकेश तायडे ने बारी-बारी से दुराचार किया था।
युवती की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज किया गया था। लगातार फरार रहने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
बरेला थाना प्रभारी का दावा है कि सोमवार की दोपहर 12 बजे सूचना मिली थी कि पलविंदर और मुकेश तायडे गौर नदी पुल से होते हुए मंडला भागने की फिराक में हैं। नाकाबंदी करके गौर तिराहे पर दोनों को हुंडई कार से दबोच लिया गया। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।