कॉलेज ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट को बाउंसरों से पिटावाया

demo pic
सतना। शहर का आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज उस वक्त जंग का मैदान बन गया, जब कॉलेज के कर्मचारी व छात्र फीस के विवाद में भीड़ गए और जमकर हंगामे के साथ मारपीट भी हुई। इस घटना में दोनों पक्षों आधा दर्जन लोग घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

विवाद यही नहीं थमा, एमएलसी के दौरान दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया, लिहाजा अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है! वहीं, पुलिस अधिकारी ने घायल दोनों पक्षों की शिकायत पर उचित जाँच कार्यवाही की बात कही है।

दरअसल, सतना के आदित्य इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र गगन बेदी को कॉलेज स्टाफ से मार्कशीट माँगना महंगा साबित हुआ। एकाउन्टेन्ट प्रकाश ने बकाया फीस जमा न होने पर मार्कशीट देने से न सिर्फ मना किया, बल्कि कॉलेज के बॉउंसरों से जमकर पिटवाया। नतीजा छात्र और उनके परिजनों ने भी कॉलेज कर्मचारी की पिटाई कर दी। दोनों पक्षों में जहाँ छात्र और उनके परिजन घायल हैं, वहीं कॉलेज एकाउन्टेंट सहित दो अन्य लोग घायल है।

बताया जा रहा है कि कॉलेज स्टाफ ने कॉलेज में तैनात बॉउंसरो की मदद से छात्र और उनके परिजन की पिटाई की और फिर कॉलेज से सड़क तक जमकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों घायल पक्ष जिला अस्पताल पहुंचे, तो वहां भी तनाव की स्थिति रही, जिस पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पूरे मामले में जहाँ कॉलेज कर्मचारी बकाया फीस होने की बात कर रहा है, वहीं छात्र के परिजनों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन अतरिक्त फीस की माँग पर अड़ा था. जबकि छात्र को नौकरी के लिए अप्लाई करना है, जिस पर विवाद गहरा गया! मामले पर पुलिस अधिकारी अब जाँच के बाद उचित कार्यवाही का भरोसा दे रहे हैं!

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!