थूको और भागो की रणनीति पर काम कर रहे हैं राहुल: भाजपा

नई दिल्ली। एक ओर जहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार भाजपा और उसके समर्थित दलों पर हमला कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाए गए हैं कि वे थूको और भागो की राजनीति करने में लगे हैं।

दरअसल भाजपा द्वारा कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने सभी मर्यादाओं को लांघ दिया है। सत्तासीन भाजपा द्वारा मानसून सत्र का पहला हफ्ता बगैर काम के बीत जाने के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा गया है कि राहुल को तथ्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वे 56 दिनों की छुट्टियों के बाद वही कह रहे हैं जो उनके पटकथा लेखक चाहते हैं। आखिर उन्हें यह ध्यान होना चाहिए कि एक राष्ट्रीय पार्टी का नेता होने के कारण उन्हें किस तरह की भाषा का उपयोग करना चाहिए। राहुल इन दिनों थूको और भागो की रणनीति पर काम कर रहे हैं। मगर यह रणनीति अधिक नहीं चलेगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!