आनंद ताम्रकार/बालाघाट। जिले की लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम धपेरा मोहगांव निवासी 27 वर्षीय युवती ने वाणिज्यकर कार्यालय जबलपुर में पदस्थ वाणिज्यकर अधिकारी दिगंबर दशरिये पर यौनशोषण किये जाने का आरोप लगाया है।
पीडिता ने पुलिस को शिकायत में बताया की वह जब 6वीं कक्षा पढ रही थी तभी दिगम्बर दशरिये उसी के गांव के स्कूल में शिक्षाकर्मी के रूप में पदस्थ था तभी से उसके साथ यौनशोषण करता रहा है।
यौनशोषण के समय वह 13 वर्ष की थी। उसक समय वह 6वी कक्षा में थी। दिगंबर ने उसे शादी करने का प्रलोभन दिया। उसने यह भी अवगत कराया की दिगम्बर दशरिये ने नागरा धाम में उसके साथ शादी भी की लेकिन उसे अपने घर ना ले जाकर अपनी बहन के यहां बालाघाट में ही किराये के मकान में रखा तथा वहां आकर उसे मारपीट और प्रताडित करता रहा।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया की पीडित महिला की शिकायत पर सेल्स टैक्स अधिकरी सहित एक अन्य पर 6 जुलाई को अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया गया है तथा आरोपी की खोजबीन की जा रही है दोनो फरार है।