आंनद ताम्रकार/बालाघाट। जिले के लामता थाने के अंतर्गत चांगोटोला पुलिस थाना से चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी 18 वर्षीय दिवाकर उर्फ शुभम उईके लालबर्रा निवासी प्रात 4 बजे लाकआप से फरार हो गया। उसे पूछताछ के लिये चांगोटोला पुलिस थाना ले जाया गया था।
पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.सी. सागर ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए चांगोटोला पुलिस थाने के थाना प्रभारी, विवेचक तथा प्रधान आरक्षक एवं संतरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा फरार आरोपी को पकडवाने के लिये 30 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।