वाराणसी। अलीनगर क्षेत्र में पानी और बिजली की अपर्याप्त आपूर्ति का विरोध कर रहे गांववालों के एक समूह ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक विधायक को बंधक बना लिया। मुगलसराय से बसपा विधायक बब्बन सिंह चौहान गांववालों की समस्याएं सुनने और उनसे बात करने गये थे तभी उन्हें बंधक बना लिया गया।
पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने कहा कि गांववाले बिजली और पानी की आपूर्ति की समस्या को लेकर विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांववालों से बात की जिसके बाद विधायक को छोड़ा गया।
उन्होंने कहा कि समस्याओं को सुलक्षाने के लिए आश्वासन दिया गया और विधायक ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है तथा मामला वहीं सुलझ गया।