रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। गत दिवस थाना चन्देरा इलाके के गाॅव वीरपुरा मे मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने एक नाबालिग युवती का जबरजस्ती वेडा मे ले जाकर बलात्कार कर डाला।
घटना के संबंध मे चन्देरा थाना प्रभारी ने बताया कि एक 17 वर्षीय युवती निवासी वीरपुरा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि गत दिवस दिन मे गाॅव के इमरान खाॅन पुत्र सलीम खाॅन ने जबरजस्ती पकडकर बेडा मे ले जाकर मेरे साथ बलात्कार कर डाला। सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323.376.341.506 3.बटे 4 पास्को एक्ट आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।