भोपाल। काली माता मंदिर के पास छोटे तालाब में कूदकर एक युवक ने जान दे दी। परिवार वालों का कहना है कि जब से वो पत्नी को लेकर लौटा है तभी से पागलों जैसी हरकत कर रहा था।
तलैया थाने के विवेचना अधिकारी महेश मांझी ने बताया कि, उन्हें 2.30 बजे हमीदिया अस्पताल से सूचना मिली कि, तालाब में कूदने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान चांदबड़ निवासी पवन राज(24) पिता रमेश बाबू के रूप में हुई।
पुलिन ने जब परिजनों से बात की तो पता चला कि, पवन की 8 महीने पहले शादी हुई थी। डेढ़ हफ्ते पहले ही पवन, अपनी पत्नी को मायके से लेकर आया था। तभी से वह पागलों जैसी हरकत कर रहा था। उसकी इस हालत से घरवाले भी परेशान रहने लगे थे। उसने तालाब में कूदकर आत्महत्या क्यों की, इसकी तलैया थाने की पुलिस जांच कर रही है।