रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। बीती रात भरभराकर गिरी भ्रष्टाचार की टंकी मामले में एक जांचदल सागर से मौके पर पहुंचा परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। निर्माण ऐजेंसी सहित 2 सब इंजीनियर्स को नोटिस थमाए गए हैं। बता दें कि जलावर्धन योजना के तहत 14 करोड़ की लागत से कुल 5 टंकियों का निर्माण किया गया था, जिसमें से एक गिर गई। दहशत है कि शेष 4 टंकियां भी गिर जाएंगी।
- धराशायी टंकी 35.50 लाख की लागत से बनी थी।
- इसकी क्षमता 6.81 लाख लीटर थी।
- आरोप
- घटिया सीमेंट सामग्री डीपीसी लगाई गई।
- इस मामले में मीडिया एवं स्थानीय लोगों ने पहले भी आपत्ति उठाई थी।
- मामले में बड़े लेवल पर कमीशनखोरी हुई है।
- तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ शामिल हैं।