ग्वालियर। सिर्फ एक दिन में भरभराकर हुई बारिश ने ग्वालियर में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं। एक स्टूडेंट्स की बारिश से उफने नाले में बह जाने से मौत हो गई। घरों एवं दुकानों में 2-2 फिट पानी भर गया। इस बरशि ने 68 साल का रिकार्ड ब्रेक कर दिया।
भोपाल. दो दिन से सक्रिय मानसून से शनिवार को भी प्रदेश के कई जिले तर रहे। सबसे ज्यादा राजगढ़ में 15 सेमी बारिश हुई। यहां दो घरों की दीवार गिर गई। होशंगाबाद में सेठानी व उदयपुरा में बोरास घाट पर नर्मदा का जलस्तर बढ़ रहा है। नर्मदा, बेतवा नदी में पानी बढ़ने लगा है। राजगढ़ में कुशलपुरा डेम के गेट खोलने पड़े। सीजन में पहली बार सतपुड़ा डेम के तीन गेट खोलकर पानी छोड़ा गया।