भोपाल। आईएसबीटी के पास शनिवार देर रात बाइक सवार बीएचएमएस डॉक्टर प्रफुल्ल शर्मा और इंजीनियर आदित्य मालवीय को सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ करते लोगों ने धर दबोचा। दोनों आरोपी हबीबगंज स्टेशन से उनके पीछे लगे थे। गोविंदपुरा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
छिंदवाड़ा निवासी 21 वर्षीय युवती अपनी छोटी बहन के साथ अशोका गार्डन स्थित एक मकान में किराए से रहती हैं। गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक दोनों छिंदवाड़ा से ट्रेन से हबीबगंज स्टेशन आईं। वे पैदल घर जा रहीं थी तभी उनसे रास्ते में दोनों ने छींटाकशी शुरू की। वे युवतियों को अपने साथ चलने की बात भी कह रहे थे।
