भोपाल। राजधानी में गरीबी से तंग एक मजदूर की पत्नी ने अपनी 2 बेटियों क साथ अग्निस्नान कर लिया। तीनों की मौत हो गई। घटना के समय मजदूर पति घर पर नहीं था जबकि तीसरी बेटी भी बाहर थी।
ग्राम पुराछिंदवाड़ा, परवलिया सड़क निवासी द्वारका प्रसाद प्रजापति मजदूरी करते हैं। रविवार सुबह सात बजे वे मजदूरी की रकम लेने गांव में गए थे। इस दौरान उनकी 26 वर्षीय पत्नी केसर बाई, चार साल की बड़ी बेटी शीतल, दो साल की बेटी जाह्नवी और आठ महीने की बेटी विशाखा घर पर ही थे।
टीआई सारिका जैन के मुताबिक शीतल घर के बाहर खेल रही थी। तभी केसर बाई ने जाह्नवी और विशाखा के साथ खुद को भी आग लगा ली। शीतल का शोर सुन द्वारका भी घर लौट आए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना पर परवलिया सड़क पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
