इंदौर। दोस्ती में दिए गए कर्ज को चुकाने में आनाकानी कर रहे एक युवक को 4 लड़कों ने मिलकर एक होटल के कमरे में बंद किया और यूरिन पिलाया। यह करते हुए उन्होंने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
केस की जांच कर रहे पंढरीनाथ थाने के टाउन इंस्पेक्टर (टीआई) संजू कामले ने बताया कि देर रात पंढरीनाथ इलाके में एक मोबाइल की दुकान पर काम करने वाला लड़का अपने भाई के साथ उनके पास आया था। संजू के मुताबिक उस लड़के ने उन्हें बताया कि उसने ईशान नाम के दूसरे लड़के से डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे, जिसमें से एक लाख रुपए से ज्यादा वह वापस कर चुका है। बाकी पैसों की वसूली के लिए ईशान दबाव बना रहा था और ज्यादा ब्याज भी मांग रहा था। जब उसने इससे इनकार किया तो 7 जुलाई को ईशान ने उसे मच्छी बाजार बुलाया और वहां से पीथमपुर ले गया। उसके साथ किशोर, जयेश और अनवर भी थे। फरियादी युवक ने बताया कि खाने के बाद चारों उसे पीथमपुर के एक होटल में ले गए। वहां कमरे में कैद कर उसके साथ ज्यादतियां कीं।
