जबलपुर। शहर के ओमती थाने में मंगलवार की रात जुआरियों को अनोखी सजा दी गई। आमतौर पर इनकी पिटाई करने वाली पुलिस ने इन्हें लॉकअप में डालकर कुत्तों की तरह भौंकने की सजा सुनाई। एक साथ बंद 17 जुआरियों ने रात में कुत्तों की तरह भौंकना शुरू किया तो आसपास के तमाम आवारा कुत्ते थाने में इकठ्ठे हो गए।
ओमती थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने इन युवकों को मंगलवार की देर रात तकरीबन 12:45 बजे भरतीपुर खेरमाई मंदिर के पास और सामुदायिकर भवन के पास से गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा सजा सुनाने के बाद लॉकअप में बंद 17 जुआरी पूरी रात कुत्ते की तरह भौंकते रहे।
और तो और दिन में भी जब इन्हें थाने से कोर्ट और कोर्ट से जेल ले जाया गया,तब भी ये भौंकते ही रहे। उधर ओमती थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने ऐसी सजा देने की बात से इंकार किया है।
