जुआरियों को मिली कुत्तों की तरह भौंकने की सजा

जबलपुर। शहर के ओमती थाने में मंगलवार की रात जुआरियों को अनोखी सजा दी गई। आमतौर पर इनकी पिटाई करने वाली पुलिस ने इन्हें लॉकअप में डालकर कुत्तों की तरह भौंकने की सजा सुनाई। एक साथ बंद 17 जुआरियों ने रात में कुत्तों की तरह भौंकना शुरू किया तो आसपास के तमाम आवारा कुत्ते थाने में इकठ्ठे हो गए।

ओमती थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने इन युवकों को मंगलवार की देर रात तकरीबन 12:45 बजे भरतीपुर खेरमाई मंदिर के पास और सामुदायिकर भवन के पास से गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा सजा सुनाने के बाद लॉकअप में बंद 17 जुआरी पूरी रात कुत्ते की तरह भौंकते रहे।

और तो और दिन में भी जब इन्हें थाने से कोर्ट और कोर्ट से जेल ले जाया गया,तब भी ये भौंकते ही रहे। उधर ओमती थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने ऐसी सजा देने की बात से इंकार किया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!