जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के अमखेरा गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। तीन शव फंदे के सहारे लटके हुए थे और एक बिस्तर पर पड़ा था। पुलिस परिवार के मुखिया के बाकी तीनों सदस्यों की हत्या के बाद आत्महत्या करने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक़ गोहलपुर थाना क्षेत्र के अमखेरा इलाके में शनिवार रात बृजेश बर्मन (27) पत्नी प्रभा (25) और उनकी दो बेटियों-जाह्न्वी (4) और खुशी (2) के शव उन्हीं के घर में बरामद हुए। तीन शव फंदे के सहारे लटके हुए थे, जबकि प्रभा का शव बिस्तर पर पड़ा था।
पुलिस अधीक्षक डा. आशीष ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया यह हत्या के बाद आत्महत्या का मामला जान पड़ता है। फिलहाल जांच जारी है।