भोपाल। ढेर सारी बुरी खबरों के बीच शिवराज सिंह चौहान के लिए यह एक अच्छी खबर है। भाजपा ने तय किया है कि व्यापमं के मुद्दे पर लोकसभा में वो रक्षात्मक नहीं बल्कि आक्रमक रहेगी और शिवराज सिंह की हर हाल में रक्षा की जाएगी। भाजपा ने तय किया कि इस दौरान सदन के बाहर भी शिवराज के समर्थन का दौर जारी रहेगा।
BJP अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, रवि शंकर प्रसाद और पीयुष गोयल सहित पार्टी के अलग-अलग सहयोगियों और प्रवक्ताओं के साथ रणनीतिक बैठक की है जिस दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं।
किसी का इस्तीफा नहीं लेने की बात स्पष्ट करते हुए बैठक में यह भी चर्चा हुई कि मंगलवार से शुरू हो रहे सत्र के दौरान संसद में इन मुद्दों पर विपक्ष के हमले का मुकाबला और सरकार और पार्टी के जवाब को कैसे सुसंगत किया जाएगा। कांग्रेस ने धमकी दी है कि यदि वसुंधरा राजे, विदेश मंत्री सुषमा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हटाने की मांग नहीं मानी जाती है तो संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी।